23.6 C
Jammu
Saturday, September 20, 2025
spot_img

शहीद शिवराम हरि राजगुरु जयंती पर शत-शत नमन

जम्मू, 24 अगस्त — आज सामाजिक कार्यकर्ता सनी कपाही, स्टेट कोऑर्डिनेटर, श्री स्वामी समर्थ केंद्र जम्मू पुंछ ने प्रेस मीडिया के माध्यम से अमर शहीद शिवराम हरि राजगुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि राजगुरु का जन्म 24 अगस्त 1908 को हुआ था और 23 मार्च 1931 को भगत सिंह व सुखदेव के साथ देश की आज़ादी के लिए उन्होंने हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमा। उनकी शहादत ने पूरे भारत को स्वतंत्रता आंदोलन की राह दिखाई।

सनी कपाही ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा—
“राजगुरु केवल एक नाम नहीं, बल्कि साहस, त्याग और बलिदान की पहचान हैं। हमें ऐसे क्रांतिकारियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए।”

इस अवसर पर उन्होंने समस्त देशवासियों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर इन वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए भारत के भविष्य को और मजबूत बनाने का संकल्प लें।

✍️ निवेदक – सनी कपाही
बाल संस्कार सेवक, स्टेट कोऑर्डिनेटर
श्री स्वामी समर्थ केंद्र जम्मू पुंछ, जम्मू और कश्मीर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles